जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता
ग्वाल शक्ति सेना
गो रक्षा धर्म हमारा
गो सेवार्थ होने वाले सभी कार्यों में बने सहभागी
ग्वाल शक्ति सेना मुख्य उद्देश्य
4. गौ तस्करों को कडी सजा दिलाना।
ग्वाल शक्ति सेना द्वारा प्रदत अन्य सहयोगी सेवाएं:-
1. धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर में हो रहे गो महिमा प्रचार कार्यों के माध्यम से गोशालाओं तक ग्वाल शक्ति सेना के सहयोग विषय को पहुंचाना और जहाँ-जहाँ यात्रा जाए वहाँ-वहाँ के सभी ग्वाल शक्ति सेना के कार्यकर्ता को पदयात्रा के सहयोग में लगाना, सहयोग करवाना।
2. दवा देवी फाउंडेशन के माध्यम से अभावग्रस्त गो-चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा वितरण करवाना तथा उनके द्वारा किए जा रही दवा वितरण के सदुउपयोग को सुनिश्चित करना ।
3. दाता देवी फाउंडेशन शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने गो-चिकित्सालय का निर्माण करवाना और हो रहे निर्माण कार्यो में स्थानीय ग्वाल शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं को लगवाना।
4. दाना देवी फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो आहार/चारे का प्रबंध करवाना तथा सदुपयोग पर नजर रखना। व्यवस्था में ग्वाल शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं को लगाना।
5. धेनु दर्शन फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर संवर्धन केंद्र स्थापित करवाना।
6. धेनु धारा फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में जल प्रबंधन से जुड़े कार्य करवाना
7. दृष्टि देवी फाउंडेशन और समाज के सहयोग से गो-सेवा हित जन जागरण हेतु धार्मिक, चिकित्सकीय साहित्य प्रकाशन और वितरण और सदस्यता अभियान में सहयोग करना।
8. धेनु शक्ति संघ (d.S.S.) गो-सेवी महिला संगठन) के माध्यम से गो-चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण बहनों के माध्यम से करवाना। गो रक्षार्थ कानून बनवाने में और गो-रक्षा के कार्यों में शासन का सहयोग करवाना।
9. धेनु देवी फाउंडेशन के माध्यम से गौ चिकित्सालय में उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक एंव बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करवाना तथा गो आधारित शैक्षिक कार्यों के संचालन एंव परंपरागत गो चिकित्सा पद्धति विकसित करने मे सहयोग करना।
10. धेनु धरती फाउंडेशन के माध्यम से बैल और पञ्चगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों को gss के कार्यकर्ताओं द्वारा हो इस कार्य हेतु प्रेरणा देना
11. धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु गो-चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करवाना ग्वाल शक्ति सेना के बेरोजगार गो-सेवकों को इस कार्य से जोड़ना।
12. गो चिकित्सालय हेतु गौ एंबुलेस उपलब्ध करवाने के लिए श्रीमंत संस्थाओं को और इस कार्य हेतु सांसद निधि का उपयोग करने के लिए विधायक, सांसद को प्रेरित करना।
13. धार्मिक केंद्र स्थापित करना।
14. गौशाला निर्माण एवं संचालन करना

ग्वाल शक्ति सेना
आज अपने देश में जन-जन के हृदय में राष्ट्र भक्ति को जाग्रत करने वाले अनेकों राष्ट्रवादी संगठन है। समय-समय पर जब हमारे देश में राष्ट्र विरोधी, हमारे संस्कृती-विरोधी कोई भी हलचल होती है, तब यह संगटन मजबूती के साथ ऐसे तत्वों का विरोध करते है।
कई धार्मिक संगठन भी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर धर्म स्थल की सुरक्षा और विकास के लिए काम कर रहे हैं जब भी धर्म स्थल पर विधर्मीयों या शासन की और से कोई हानि पहुचानें का प्रयास किया जाता हैं, तब राष्ट्रीय स्तर पर अनेको आंदोलन किये जाते है और यह आंदोलन इतने कडे होते है कि शासन को भी घुटने टेकने पड़ते है। धर्मस्थल के विकास की बात आती है तो भी सहयोग करते कराते है, भाषागत, जातिगत, क्षेत्रीय, राजनीतिक, लिंगानुसार कई संगठन अपने-अपने विचारों के साथ खड़े हैं, लेकिन गो-सेवा के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाला, तन-मन-धन और शैक्षणिक दृष्टिकोण से सबल निष्काम भाव से कार्य करने वाला कोई संगठन नहीं है। जब भी गौमाता की सेवा से जुड़े विभिन्न आयाम जैसे गौ-सेवा, गौ-रक्षा, गोचर से जुडी कोई समस्या, अनुदान संबधित समस्या, भूमि आवंटन से जुड़ी समस्या, गौ-भक्तों, गौ-रक्षको , गौ-सेवको और गौशाला संचालको को आती है, तब उनके सहयोग के लिये बहुत कम लोग आगे आते है, उस स्थिति में गौभक्त अपने आप को असहाय महसूस करते है। वो लोग सहयोग हेतु पंचायत, नगरपालिका, तहसीलदारों के पास मंत्रीयों के पास मंत्रालयों में निरंतर चक्कर लगाते है, परन्तु गौभक्तों कि हृदय की पीड़ा पर भी शासकीय स्तर पर सहज सहयोग नहीं के प्राप्त होता हैं। इसका परिणाम यह निकलता है की गो-सेवक निराश होकर किसी और कार्य में लग जाते है, परिणाम स्वरूप गौ-सेवा के कार्य को हानि होती है। गोवंश सड़कों पर भूखा-प्यासा भ्रमण करता हैं। गायमाताओं की दिन दहाड़े तस्करी होती है। गौशाला मे गोवंश हेतु अनुदान नहीं होने से चारा/पानी की कमी हो जाती हैं।
और भी गौ-सेवा के क्षेत्र में अनेकानेक संमस्याए आती है। जैसे उद्योगीकरण के कारण, आधुनिकता के कारण तेज रफ्तार से ही रहे निर्माण कार्य के कारण गौमाताओं के गोचर खत्म होते जा रहे हैं। गोचर नहीं होने के कारण गोवंश राजमार्गों पर भूख/क्षुधा से व्याकुल होकर राजमार्गों पर भ्रमण करते हैं।
तेज रफ्तार से गाडी आती है और गौमाताएं सड़क हादसे की शिकार हो जाती है। समय पर इलाज नहीं होने के कारण गोवंश अपनी लीला पुर्ण करता है। कुछ अतिस्वार्थी कृषक गोवंश खेत मे नहीं आवे, इस कारण सीधा सड़क से सटकर तारबंदी कर देते है, परिणामस्वरुप गोवंश को पर्याप्त चारा नहीं मिल पाता हैं।
वर्तमान समय में गौ-सेवा के क्षेत्र में शासन की तरफ से कई राज्यो में उदासीनता दिखाई देती है हैं। अनुदान नहीं मिलना मिलना तो समय पर नहीं मिलना, तस्करों कड़ियों की सहज जमानत हो जाना ऐसी अनेकोनेक समस्याएँ वर्तमान समय में गौ-सेवा के क्षेत्र मे गौभक्तों की सामने आती है। गौमाता को किसी भी प्रकार का कोई भी कष्ट न हो, गौमाताओं को समय पर घास/जल की सुविधा उपलब्ध हो, गोचर पर मात्र गौवंश का विचरण हो, गौवंश का किसी भी प्रकार का अपमान न हो, इसलिये ग्वाल शक्ति सेना का गठन किया जो इन गो सेवकों के सहयोग हेतु संकल्पबद्ध है।
हमारी प्रमुख सेवाएं
आवश्यकता पडने पर प्रादेशिक राष्ट्रव्यापी गौ रक्षार्थ कड़े आंदोलन कर गौमाता के पक्ष में शासन से सहयोग और न्याय प्राप्त करवाना
सरकार से शासकीय स्तर पर गौशालाओं समय पर उचित अनुदान दिलवाना
सरकार द्वारा गोवंश हेतु लाभार्थी योजना का किसी कारण से लाभ नहीं मिल पाने पर उन्हें शासकीय सहयोग प्रदान करवाना
गौ तस्करों को कडी सजा दिलाना
फाउंडेशन के सदस्य


परम पूज्य प्रकाश नाथ जी महाराज जी

श्री धनेश्वर भाई जोशी

परम पूज्य चंद्रमादास जी महाराज जी

पंडित सत्यनारायण जी शास्त्री

स्वामी श्री गोबर गोपाल सरस्वती जी महाराज

गोपाल स्वामी श्री गौशरणानंद सरस्वती जी

गोपाल स्वामी श्री ग्वालानंद सरस्वती जी महाराज

ब्रह्मचारी गोवत्स श्री ओम गोपाल जी

उत्तम सिंह जी राजपुरोहित

गोवत्स भैरव सिंह

राधावत्स

गोवत्स भारत भाई श्री

गौवत्स बालकृष्ण जी महाराज

गोवत्स किरण कृष्ण जी

ब्रह्मचारी श्री एकलव्य गोपाल जी

ब्रह्मचारी श्री धनंजय गोपाल जी

गोवत्स कृष्ण किरण गोपाल जी

गोवत्स गौरव गोपाल

गोवत्स दिनेद्र गोपाल

गोवत्स आनन्द गोपाल

गोवत्स संजय गोपाल गुप्ता

लोकेश राठौर

नितेश राठौर

सुभाष पास्ता

आत्माराम बिश्नोई

अनुराग गोयल

----
गौओं के प्रचारण के लिये गोचर भूमि की व्यवस्था कर मनुष्य निःसंदेह अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त करता हैं।
Quick Links
COPYRIGHT ©️ 2025 GWAL SHAKTI SENA – ALL RIGHTS RESERVED